फिर भारत से गद्दारी - है इन्हें पाक से यारी - Indian ISI Agent

   भारत के गद्दार - है इन्हें पाक से प्यार 

भारत देश के साथ गद्दारी करने वाले भारतीय सेना के जवान और उसके साथी को एक दिन पहले अमृतसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। आरोपियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी कई अहम जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंटी आईएसआई तक पहुंचाई है
.

अमृतसर जिला देहाती पुलिस की ओर से अरेस्ट किए जासूसों की ओर से रिमांड के दौरान कई तरह के खुलासे किए जा रहे हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी फौजी निवासी गुरदासपुर और साहिल मसीह उर्फ शाली निवासी धालीवाल लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थे. दोनों भारतीय सेना को गुप्त सूचनाएं आईएसआई को भेज रहे थे। आरोपी गुरप्रीत सिंह भारतीय सेना का जवान है। इसलिए सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी आईएसआई तक पहुंचा रहा था.

जांच के समय यह भी सामने आया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी दोनों गद्दारों ने भारतीय सेना की कई तरह की अहम जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाई. क्योंकि आरोपी गुरप्रीत की उस समय पोस्टिंग जम्मू में थी. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आरोपी जम्मू के साथ लगती सीमा पर भारतीय सेना की हर एक गतिविधि के बारे में पाकिस्तान को बता रहा था.

दोनों आरोपी जम्मू के अलावा गुरदासपुर, पठानकोट आदि आर्मी बेस की जानकारियां भी ISI तक पहुंचाने रहे थे. इसके बदले में आरोपियों को आईएसआई की ओर से मोटी रकम अदा की जा रही थी. आईएसआई को जानकारी पहुंचाने के बाद हवाला कारोबारी आरोपियों तक पैसे पहुंचाते थे. इस मामले में आरोपी साहिल मसीह पैसों रिसीव करता था. इसके बाद दोनों आपस में बांट लेते थे.

KBKK - खबर बाल की खाल 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...