|| ईरान में घमासान - अमेरिका ने चलाये घातक तीर कमान - पाक फिर भौंका ||







अमेरिका का वार  - क्या विश्व युद्ध को है दुनिया तैयार? 

इस्रायल-ईरान जंग अब अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. ईस टकराव की आग में अब अमेरिका भी खुलकर कूद चुका है. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर सैन्य हमला किया है. इस बीच पाक बिना? वजह कूद पड़ा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक्स पोस्ट में बताया कि ईरान के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई जा रही है. इसे पाकिस्तान, चीन और रूस का समर्थन है. अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर बड़े हमले के बाद यह कूटनीतिक हलचल तेज हुई है. पाक का सपोर्ट दिखाता है कि वह इस हमले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाना चाहता है. इस बीच अमेर‍िका ने तुर्की, जॉर्डन, कुवैत समेत कई देशों को अलर्ट पर रहने को कहा है. क्‍योंक‍ि ऐसी आशंका है क‍ि ईरान पलटवार कर सकता है और अमेरिकिन बेसों को टारगेट बना सकता है. इस बीच ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने कहा की हमने उन जगहों की पहचान कर ली है, जहां से ईरान पर अटैक हुआ. हम इसका सटीक जवाब हम जरूर देंगे. 

डोनाल्‍ड ट्रंप का युद्ध में जंप  

ट्रंप ने कहा, ‘Fordow is Gone.’ यानी फोर्डो अब अस्तित्व में नहीं रहा. इससे भड़के ईरान ने अब पलटवार शुरू कर दिया है. ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बारिश शुरू कर दी है. तेल अवीव में सायरन बज रहे हैं. इजरायली डिफेंस फोर्स ने लोगों से सुरक्षित रहने को कहा है. इस बीच इजरायल ने बड़ा बयान दिया है. इजरायल की सेना ने कहा की ईरान में अभी हमारा लक्ष्‍य पूरा नहीं हुआ है. इस परफेक्ट हमले में अमेरिका ने पहली बार अपनी सबसे ताकतवर बम टेक्निक GBU-57A यानी बंकर बस्टरका इस्तेमाल किया. 13,600 कि.ग्रा. वजनी ये बम इतने घातक थे कि 70-90 मीटर गहराई में बनी फोर्डो की न्यूक्लियर साइट भी ध्वस्त हो गई. हमला करने आए 6 B-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स ने टोटल 12 बंकर बस्टर गिराए, जबकि एक B-2 ने नतांज पर 2 और बम बरसाए. वहीं अमेरिकी नौसेना की पनडुब्बियों ने नतांज और इस्फहान पर 30 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दागीं. ट्रंप ने कहा, ‘ईरान मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा आतंकी समर्थक है. हमने ताकत दिखाई, अब वक्त है शांति का.लेकिन ईरान की प्रतिक्रिया इससे कहीं ज़्यादा विस्फोटक रही. रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा, ‘अब हमारे लिए युद्ध शुरू हो चुका है. उन्हें जहां देखो, मार दो.खामेनेई के प्रतिनिधि ने भी कहा, ‘बहरीन में अमेरिकी नौसेना पर हमला करो और हॉर्मुज जलडमरूमध्य को बंद कर दो.

अमेरिका के डिफेंस मिनिस्टर पीट हेगसेथ ने ईरान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ईरान हमला करता है तो उसे इसका तोड़ फोड़ जवाब दिया जाएगा. इससे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया था. उन्होंने कहाकि दोनों के बीच बातचीत बेहद आत्मीय और भावुक रही. उधर ईरान ने इजरायल के ऊपर हमला बोल दिया है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया है.

ईरान ने कहा है कि अमेरिका ने उन पर हमला करके कूटनीति को तबाह करने का फैसला किया है और अब ईरानी सेना तय करेगी कि कब और कैसे जवाब देना है. ईरान के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत आमिर सईद इरवानी ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में कहा कि ईरान के परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी हमले की आलोचना करते हुए ईरानी राजदूत ने कहा कि 'हमने बार-बार युद्ध की प्यासी अमेरिका को चेतावनी दी थी कि वे इस कीचड़ में न फंसें. हालांकि अमेरिका ने ईरान पर हमला कर कूटनीति को तबाह करने का फैसला किया और अब ईरानी सेना तय करेगी कि कब और कैसे जवाब देना है. हम सभी जरूरी कदम उठाएंगे और अमेरिका को सबक सिखायेंगे.

ईरान ने इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नेतन्याहू अमेरिका की विदेश नीति का अपहरण करने में सफल रहे और उन्होंने अमेरिका को एक और महंगे और निराधार युद्ध में फंसा दिया है.' ईरान ने कहा कि अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन किया है.

ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका के कूदने के बाद इसके तेज होने की आशंका से कच्चे तेल की कीमतों में आग लगी है. कच्चा तेल अब 80 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया है. इसके बावजूद भारत के लोगों के लिए राहत है.

KBKK - खबर बाल की खाल 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईरान जल्द ही परमाणु बम बनाने का ऐलान कर सकता है - Iran Jald hi Atom bomb bana sakta hai

निमिषा प्रिया की फांसी टली - जीने की उम्मीद बढ़ी ... Nimisha Priya ki Fansi Tali - Jine ki Ummid Badhi

POK में आतंकवादी ठिकानों की मरम्मत जारी -क्या पाकिस्तान फिरसे कर रहा है आतंकी हमले की तैयारी? - POK me aatankwadi thikano ki marammat jaari - Kya pakistan kar raha hai aatanki hamle ki taiyaari?