पाकिस्तानी चूहा करेगा राडा - ईरान इजराइल परमाणु संघर्ष बड़ा...
ईरान इजराइल युद्ध का धोका - क्या लायेगा परमाणु हमले का झौंका?
ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर पर शुक्रवार सुबह बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक किया. मिसाइल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के नजदीक गिरी. इससे कई कारों में आग लग गई. आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा. यह लगातार दूसरा दिन है, जब बीर्शेबा शहर पर मिसाइल हमला हुआ है। इससे पहले गुरुवार को भी ईरान ने बीर्शेबा के एक अस्पताल पर मिसाइल दागी थी, जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
इजराइल और ईरान के बीच जारी युद्ध अपने 8वें दिन में पहुंच गया है. इस बीच जहां एक तरफ अमेरिका के जंग में कूदने के संकेत सामने आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ रूस अब ईरान के समर्थन में खड़ा हो गया है. रूस ने अमेरिका और इजराइल को सीधे चेतावनी देते हुए कह दिया है कि अगर खोमेनेई को कुछ हुआ तो गंभीर परिणाम होंगे. दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने शुक्रवार शाम 7:30 बजे इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष पर चर्चा के लिए एक इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है. इस बैठक की मांग ईरान की तरफ से की गई थी.
अब ईरान और इजरायल के बीच लढाई और घातक होगी. कारण कि लेबनान स्थित संगठन
हिजबुल्लाह ने खुले तौर पर ईरान का साथ देने की घोषणा कर दी है. मतलब कि अब ईरान
की तरफ से इजरायल से हिजबुल्लाह भी दो हाथ करेगा. हिजबुल्लाह के वरिष्ठ नेता
नईम कासिम ने 20 जून को कहा, ‘हम
न्यूट्रल नहीं हैं. हम ईरान के साथ पूरी ताकत से खड़े हैं और वही करेंगे जो हमें
सही लगेगा.
ईरान ईस ऑन परमाणु रस्ता - कभी भी तयार हो सकता है परमाणु दस्ता
यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का मानना है कि ईरान अब परमाणु हथियार बनाने की पूरी तकनीक रखता है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को कहा कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई आदेश दे दें, तो ईरान कुछ ही हफ्तों में परमाणु बम बना सकता है. लेविट ने कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी हर चीज मौजूद है. अब बस उन्हें अपने नेता के हां कहने भर की देर है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ईरान ऐसा करता है, तो इससे सिर्फ इजराइल नहीं, बल्कि अमेरिका और पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा होगा. व्हाइट हाउस ने चेतावनी दी है कि ईरान दो हफ़्तों में परमाणु हथियार बना सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प अगले 2 हफ़्तों में ईरान के खिलाफ़ सैन्य कार्रवाई करने के फैसले पर विचार कर रहे हैं. व्हाइट हाउस प्रेस सचिव ने कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने के लिए सभी साधन हैं, बस सर्वोच्च नेता के फैसले की जरूरत है.
पाकिस्तानी चूहा फिर दहाडा - करेगा मिलके राडा
ईरान पर इजरायली हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान ने मुस्लिम देशों के आग्रह किया है कि वो एकजुट होकर ईरान का साथ दें. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को ही कहा कि उनका देश दुनिया के मुस्लिम देशों को ईरान के समर्थन में एकजुट करने की कोशिश कर रहा है ताकि शांति कायम हो सके. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि ईरान और इजरायल के बीच तुरंत सीजफायर होना चाहिए नहीं तो क्षेत्र की बिगड़ती स्थिति पूरी दुनिया के लिए घातक साबित होगी.
KBKK - खबर बाल की खाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें