सिंदूर सेना - धर्म से नही कर्म से ठोंका...Sindoor Sena - Hit not by religion but by deeds


आसमान से कहर बन गिरा भारतीय सिंदूर.....

पेहलगाम आतंकी हमले का 7 मई की रात भारतीय वायुसेना ने बदला ले लिया है. इंडियन एअर फोर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों की 9 लोकेशंस पर बम बरसाएं, जिससे पूरा पाकिस्तान हिल गया है। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय वायुसेना, नौसेना और थल सेना का जॉइंट ऑपरेशन था.  एक तरफ जहां IAF के लड़ाकू विमानों ने एयर स्ट्राइक की तो दूसरी ओर थल सेना की ओर से मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया. भारतीय सेना के हमलों की ताकत इतनी ज्यादा रही कि पाकिस्तानी एयर डिफेन्स को इसकी जरा भी खबर नहीं लगी.

ऑपरेशन सिंदूर के सुंदर मौके पर पूरे देश में सेना को वाहवाही मिल रही है. शुभम द्विवेदी की पत्नी का सुबह सुबह बयान आया है. उनकी पत्नी ने कहा, ‘मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था. जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी.’ जय हिंद, जय भारत...

ऑपरेशन सिंदूर के साथ भारत की सेना ने बॉर्डर पर भी गेम बजा दिया. बॉर्डर पर 13वें दिन भी पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही थी की. मगर, भारत ने काउंटर  कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दि.

समय ने समय को संयम से टाईम दिया - आतंकियों को कब्र मे लिटा दिया....

पेहलगाम हमले का बदला लेने में यूं ही समय नही लग रहा था. दिल्ली में दिन रात तैयारी चल रही थी कि किन जगहों पर हमला करना है. दरअसल, भारत आतंकियोंको कबर मे लिटाने की तैयारी कर रहा था. हमले से कम से कम यही पता चलता है. भारत ने जिन जगहों को तबाह किया था, वह हाफिज सईद और मसूद अजहर के मदरसे थे. यहां पर ही बालकों का ब्रेन वॉश करके टेररिस्ट बनाया जाता था.

भारत की शेरनीयोंने कमान संभाली - आतंकियों के खातमे की विडिओ दिखा डाली...

सेना की तरफ से कर्नल सोफिया और एयरफोर्स की ओर से व्योमिका सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में घुसकर कैसे लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल और जैश के ठिकाने को तबाह कर दिया. सेना ने अपने कॉन्फ्रेंस में वीडियो जारी करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के हमले का वीडियो भी जारी कर पाकिस्तान की तबाही का मजा लेने का सूनहरा मौका बहाल किया.

भिकमंगा फिर दहाडा?  लेकिन बिल्ली की आवाज मे - म्याऊ... म्याऊ...

पाकिस्‍तान के PM शहबाज शरीफ ने देश के नाम संदेश के दौरान कहा कि भारत को इसका खामियाजा भुगतना होगा. भारत यह भूल गया कि हम अल्‍लाह-ताला के करम से बहादुरों की कौम हैं. हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ने के लिए तैयार हैं.

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे.

KBKK - खबर बाल की खाल 






टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...