अब होगी आर या पार की लढाई ... LOC पार होगी चढ़ाई.... ठुकाई!




 अब आयेगा ना मजा भिडू पाकिस्तान पर होगा अटैक गां...फाडू!

हिंदुस्तान अब एक्शन मोड़ ऑन पर है. लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल(LOC) पर बढ़ी टेंशन. पाकिस्तानी आर्मी तंबू में पेंटे आगे से गीली और पीछे से पिली होने का सिलसिला जोर पकड़ रहा है. पहलगाम में जान गवाएं बेकसूर भारतियों के हर खून के कतरे का लिया जायेगा पाकिस्तान से हिसाब! ब पाकिस्तान हो गया पूरी दुनिया के सामने बे-नकाब.   

जम्मू-कश्मिर : श्रीनगर और पहलगाम का दौरा करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्‍ली पहुंच गए हैं. वो इस वक्‍त पीएम नरेंद्र मोदी के घर पर हैं. पीएम आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी की बैठक संपन्न हो गयी है, जिसमें पाकिस्‍तान पर हमले को लेकर एक्‍शन प्‍लान तैयार हो गया है. इस पूरे घटनाक्रम पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  कहा कि पर्दे के पीछे जो भी लोग छुपे हैं, उन्‍हें बख्‍शा नहीं जाएगा. 

बैठक में लिए गए कड़े फैसले ..............  ईस बैठक में सिंधु जल समझौता रोका गया है. अटारी बॉर्डर बंद कर दिया गया है. जो कोई पाकिस्तानी भारत में मौजूद है वों तुरंत भारत छोड़ दे. भारत में आने पर किसी भी प्रकार का वीजा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है. नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा-सेना, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को भारत छोड़ने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है. भारत इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग से भी रक्षा, नौसेना, वायुसेना सलाहकारों को वापस बुलाएगा. दोनों उच्चायोगों में कर्मचारियों की कुल संख्या को मौजूदा 55 से घटाकर 30 किया जाएगा.

यह अघोषित करार था कि........पर्यटन और धार्मिक यात्रा कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इनपर होने वाले आतंकी हमलों का सीधा असर स्थानीय अर्थव्यवस्था और लोगों के रोजगार पर पड़ेगा। घाटी में इसी वजह से आतंकी पिछले कई वर्षों से सिर्फ सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे थे और पर्यटक कश्मीर के लाल चौक समेत अन्य दूर-दराज की जगहों पर पूरी तसल्ली से बिना किसी भय के घूमते थे.

स्थानीय लोगों की मदद के बिना मुमकिन नही था यह अटैक..... 

खुफिया विभाग के मुताबिक पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन इस अघोषित करार पर इसलिए तैयार हुए क्योंकि उन्हें अंदेशा था कि यदि वे नहीं माने तो स्थानीय कश्मीरी उन्हें अपना समर्थन नहीं देंगे  बिना स्थानीय लोगों की मदद के आतंकवादियों को छिपने और हमले के बाद बच निकलने का मौका मिलना संभव नहीं है। ऐसे में वे लंबे समय तक राज्य में अपनी गतिविधियां नहीं चला सकते इस वक्‍त सेना और सुरक्षा एजेंसियां 1,500 से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में लेकर जम्‍मू-कश्‍मीर में पूछताछ कर रही हैं. 

बता दे की; वहां LOC पर भारी गहमा-गहमी है. भारतीय सेना बस अब एक इशारे का इंतजार कर रही है. कौन कहा छुपा हुआ है, LOC पार आतंकी कैंप कहाँ-कहाँ पर मौजूद है, उसका सारा ब्यौरा हमारी ख़ुफ़िया एजेंसीयों ने इकट्टा कर लिया है. अगले 48 घंटो में पाकिस्तान का घंटा बजना/बजाना तय है.

KBKK - खबर बाल की खाल  

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईरान जल्द ही परमाणु बम बनाने का ऐलान कर सकता है - Iran Jald hi Atom bomb bana sakta hai

निमिषा प्रिया की फांसी टली - जीने की उम्मीद बढ़ी ... Nimisha Priya ki Fansi Tali - Jine ki Ummid Badhi

POK में आतंकवादी ठिकानों की मरम्मत जारी -क्या पाकिस्तान फिरसे कर रहा है आतंकी हमले की तैयारी? - POK me aatankwadi thikano ki marammat jaari - Kya pakistan kar raha hai aatanki hamle ki taiyaari?