भारत से अलग होकर...परेशान है पाकिस्तानी जोकर - दादा-दादी हे जिम्मेदार....

 

78 साल बाद - पाकिस्तान को आयी भारत की याद...

पहले ही पाकिस्तान में भुखमरी और आटें के लाले पड़े है और वतन कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है. इसी के चलते पाकिस्तानी अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहे हैं. और मुल्क की गरीबी ,लाचारी, बेबसी के लिए अपने दादा-दादीमाँ-बाप को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. अपनी जनम से ही पाकिस्तान सिर्फ मुश्किलों से ही तो गुजरा है. इस मुश्किल वक्त में गधों को ही अपना बाप बनाता रहा है. आज की तारीख में पाकिस्तान का अस्तित्व अगर बचा है तो वो सिर्फ गधों की वजह से है...अपने देश की हालत पर तंज कसते हुए पाकिस्तानी सिनिअर पत्रकार आरजू काजमी का कहना है की, 'गधों की आबादी फिर से  पाकिस्तान में ज्यादा हो गई है. इसमें हमें हैरान होने की जरूरत नहीं है, ना परेशान होने की जरूरत है क्योंकि ये जो हम ज्यादा गधे निकाल रहे हैं. वो हम भेज देंगे जी चीन और चाइना वालों को तो वैसे भी गधे पसंद है. तभी तो वो हमसे इतना प्यार करते हैं.

अपने दादा-दादी, माँ-बाप को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं पाकिस्तानी...

यंहा उद्देश गधा स्थान की जयजयकार करना नहीं बल्कि उनकी गधा हालत को उजागर करना है. बता दे कि अब खुलेआम पाकिस्तानी भी इस बात को कबूल कर रहे हैं कि...अगर पाकिस्तान बेबस-लाचार-खस्ताहाल हुआ है. अगर गधे पर पाकिस्तान का वजूद टिका है तो उसके जिम्मेदार पाकिस्तान के हुक्मरान नहीं बल्कि पाकिस्तानियों के बाप-दादा है. वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी कहता हैअगर हम गरीब है ना तो इसके जिम्मेदार है हमारे दादे-परदादे. उनका ध्यान था सिर्फ बच्चों पर. बच्चे निकालनेपर पर केन्द्रित था. मुल्ला मौलवी ने उनके दिमाख में ऊपर वाले की देंन का हिसाब किताब भर दिया था .... 

अब भी पाकिस्तान नहीं संभला, फ़ौज ने अपनी जहरीली सोच को खत्म नहीं किया और अपने आपको मौलाना-मौलवियों से नहीं बचाया तो पाकिस्तान कयामत वाले दिन नहीं बल्कि उससे पहले ही जन्नत-जहन्नुम में अपना परचम (Flag) लहराएगा...

KBKK - खबर बाल की खाल
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निमिषा प्रिया की फांसी टली - जीने की उम्मीद बढ़ी ... Nimisha Priya ki Fansi Tali - Jine ki Ummid Badhi

ईरान जल्द ही परमाणु बम बनाने का ऐलान कर सकता है - Iran Jald hi Atom bomb bana sakta hai

POK में आतंकवादी ठिकानों की मरम्मत जारी -क्या पाकिस्तान फिरसे कर रहा है आतंकी हमले की तैयारी? - POK me aatankwadi thikano ki marammat jaari - Kya pakistan kar raha hai aatanki hamle ki taiyaari?