क्या सीमा हैदर का प्यार रहेगा अमर? इसका उसको लग रहा है डर.....



सीमा पार (प्यार)हमारा अमर रहेगा  .......याद करेगा जहाँ ?

भारत में अवैध रूप से एंट्री कर अपने प्रेमी के पास आने वाली सीमा हैदर ने सरकार से अपील की है कि उन्हें भारत में ही रहने दिया जाए. पहलगाम आतंकी पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जाने के फैसले के बीच सीमा ने खुद को भारत की बहू बताया एवंम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्यार की खातिर? भावुक याचना की है. 

इसे कहते है "कुत्ते की दुम कभी सीधी नही हो सकती :

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वे पहलगाम अटैक की हर निष्पक्ष जांच में हम भारत के साथ है एवंम शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को बेवजह बदनाम किया जा रहा है. पाकिस्तान पर हर बार आरोप लगते हैं और यह हमें अब बर्दाश्त नहीं है. हम ईस बारे में भारत से खुलकर बात करेंगे. हम किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए हम तैयार हैं. किसी को भी इस बारे में कोई गलती नहीं करनी चाहिए और शांति से वार्तालाप होना चाहिए क्यों की दोनों देश न्यूक्लिअर से लेंस है. 

पाकिस्तान जवाब देगा - भारत इनकी मजे से लेगा : 

भारत के द्वारा सिंधु जल संधि को खत्म करने का प्रयास एक बड़ा फैसला है, जिस पर पाकिस्तान पगलाया हुआ है. प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा, "पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा." यहाँ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जांच की बात करते धमका भी रहे हैं और दूसरी ओर पाकिस्तान की फौज ने लगातार दूसरे दिन LoC पर गोलीबारी कर रही है पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है जिसे भारतीय फौज हरतरह से ईट का जवाब पत्थर से दे रही है. अभी कोई  नुकसान की खबर नहीं हैं.

आतंकवादीयों के और उनको सहायता करने वालों के घर ... हो गए बर्बर :

सूत्रोंसे प्राप्त जानकारी नुसार , जम्मू-कश्मीर में अब तक 6 आतंकवादियों के और उनके सपोर्टर के घर गिराए जा चुके हैं  सेना ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह एक्शन लिया और अभी सर्च ऑपरेशन जारी है सेना के रडार पर कुछ स्थानीय नेता और कार्यकर्त्ता भी है जल्द ही उनका हिसाब किताब के नुसार होगा.

पहलगाम अटैक के बाद पुलिस का एंटी-टेरर ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा कि कई जगहों पर रेड भी मारी गई है. दिनरात सर्च ऑपरेशन जारी है. हर छोटे-बड़े मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.

पाक सैन्य अधिकारी ने लंदन में भारतीयोंको धमकाया....

पहलगाम हमले को लेकर लंदन में पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीयों को एक सीनियर पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने धमकाने की कोशिश की। इस अधिकारी ने हाथ से गला रेतने का एक्शन किया और फिर मुस्करा दिया।. यही नहीं, इस अधिकारी ने अपने हाथों में भारतीय एयरफोर्स के अभिनंदन वर्धमान का पोस्टर पकड़ा हुआ था, जिन्हें फरवरी 2019 में पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया था। इस पोस्टर पर लिखा था- ...चाय इज फैन्टास्टिक... मतलब चाय अच्छी थी.

देशभर में ढूंढे जा रहे है पाकिस्तानी घुसपैठियें और अटैक का समर्थन करने वाले :

गुजरात में शनिवार सुबह 550 से ज्यादा घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सूरत और अहमदाबाद में घुसपैठियों पर कार्रवाई की. गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि घुसपैठियों की जल्द से जल्द पहचान करें और उन्हें वापस उनके देश भेजें. यह मिशन सरे भारत भर चल रहा है.

असम में राज्य सरकार ने पुलिस को आदेश दिया है कि पहलगाम टेरर अटैक का समर्थन करने वाले और उसको सही ठहराने वालों पर एक्शन लें! अब तक ऐसे 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को निर्देश है कि, निगरानी करें और किसी भी घटना की रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन को तुरंत करें. गलती से भी मिस्टेक नही होनी चाहिए के ऑर्डर हायर ऑथोरिटी से प्राप्त है.

KBKK - खबर बाल की खाल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...