मोदी सरकार ने मानी सुरक्षा में चुक - जम्मू-कश्मीर - पहलगाम अटैक
पाकिस्तान की हालात अब होगी बुरी - ना रहेगा सडा हुआ बांस ना बजेगी बांसुरी
विपक्षी दलों ने उठाये सवाल.......... जम्मू-कश्मीर के पेहलगाम में पर्यटकोंपर हुए कायराना हमले से पुरे देश में आक्रोश और पाकिस्तान के खिलाफ काफी रोष है. इसके चलते भारतीय सर्व दलीय बैठक में कुछ कड़े फैसले लिए गए है और कुछ सवाल भी विपक्षी दलों ने उठाये है, जैसे की, पर्यटकों की सुरक्षा हेतु वहां पुलिस या मिलिटरी के जवान क्यों मौजूद नही थे? क्या ख़ुफ़िया एजेंसी को इसकी कोई भी भनक नही थी? आतंकी हमला होने के बाद वहां तुरंत एक्शन क्यों नही लिया गया? ईस के जवाब में मोदी सरकार ने कहाँ की, पर्यटकों की यात्रा स्थानीय ट्रेवल एजेंसियों द्वारा की गयी थी जिसकी सूचना पुलिस अथवा प्रशासंन को नही दी गयी थी और आगे चलकर मोदी सरकार ने यह भी माना की हाँ! सुरक्षा में चुक हो गयी! लेकिन ईस कांड में शामिल हर वों हात तोडा जायेगा जिसने मासूम लोगों की जान ली.
पीएम मोदी की धमकी ..... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी जिले में
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बदले की कारवाई के डर से पाकिस्तान की फटी पड़ी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत पहलगाम में हमला करने वाले हर आतंकी और उनके
आकाओं की पहचान करेगा और उन्हें कड़ी सजा देकर रहेगा. पीएम मोदी की इस धमकी के बाद
भारत में उच्चायुक्त रह चुके पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने कहा है
कि भारत कुछ ही दिनों के भीतर पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू कर सकता है.
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान में
आतंकवादी हमले हो सकते हैं.
पाकिस्तान की पतलून गीली..... ... पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक बासित ने कहा, 'बिहार में भारत के प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के हालिया भाषण के लहजे से संकेत मिलता है कि भारत सीमा पार हमले कर
सकता है. हमला नियंत्रण रेखा के पार, हमारी तरफ भी हो सकता है, और फिर वो बड़े-बड़े दावे
करेंगे कि उन्होंने लॉन्च पैड और आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया है. चाहे इसमें एक
हफ्ता लगे या 15 दिन, कुछ न कुछ तो होगा ही.'
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कदमों से घबरायें पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. इस कारण एयर इंडिया, इंडिगो
की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है. टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने कहा
कि उत्तर अमेरिका, ब्रिटेन,
यूरोप और पश्चिम एशिया जाने वाली उसकी कुछ उड़ाने अब लंबे रास्ते
से जाएंगी.
पाकिस्तानी
सरकारी X हैंडल ब्लॉक...... आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ी
कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान सरकार के एक्स हैंडल को ब्लॉक कर दिया है. यह पहली
बार है जब भारत ने किसी पाकिस्तानी सरकारी हैंडल को ब्लॉक किया है. आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई शुरू
कर दी है. पाकिस्तान सरकार के X हैंडल को भारत में ब्लॉक
कर दिया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने पाकिस्तान सरकार के किसी अहम ऑफिशियल हैंडल को
देश में ब्लॉक किया है.
कंगले पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट? खजूर से गिरा आसमान में ल/अटका...
पहलगाम हमले के बाद बॉर्डर को लेकर एक बार फिर
तनाव बढ़ चुका है. पाकिस्तान को भारत के एक्शन का खौफ है. इस डर के कारण पाकिस्तानी
स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आई है. पिछले दो दिनों में पाकिस्तानी स्टॉक
मार्केट इंडेक्स KSE (कराची स्टॉक एक्सचेंज) -100 बिखर चुका है.
आतंकवादीयों की सैर : पाकिस्तानी आतंकवादी कुत्तों ने अपने बॉडी पर
मिनी केमरे लगाये हुए थे और पुरे दर्दनाक घटना का यह नामर्द वीडियो ले रहे थे ताकि
अपनी आकाओं को खुश करे की, देखो हमने कैसे मासूम लोगों को
मौत के घाट उतारा और यह जंगल में भाग गये...नार्मदो की फ़ौज तुम्हारा बाप आ रहा है
तुमे जहन्नुम टुरिस्ट बनाने ...जस्ट वेट एंड ....
KBKK - खबर बाल की खाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें