ईरान में ८ पाकिस्तानियोंकी गई जान. पाकिस्तान है हैरान - 8 Pakistanis lost their lives in Iran. Pakistan is in shocked
........ईरान पाकिस्तान ..चल रहा है घमासान..........
ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के आठ कामगारों की बेरहमी से हत्या कर दी. डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शनिवार को मेहरिस्तान जिले के गांव में हुई.
ईरानी पुलिस द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या की पुष्टि कर दी है. मरनेवाले बहावलपुर के रहने वाले थे और एक मोटर रिपेरिंग दुकान पर काम करते थे जहां वे कारों की डेंटिंग, पॉलिश, पेंटिंग और रिनोवेशन का काम करते थे. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आठ पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर शहर के थे.
खबर के अनुसार, नामालूम हथियारबंद लोग रात में उनके निवासस्थान में घुस गये, उनके हाथ-पैर बांध दिए, इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी की और उनकी हत्या कर दी. हमलावर आठ पाकिस्तानी कामगारों की हत्या करने के बाद वहां से भाग गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कारवाई शुरू कर दी .
फिलहाल किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन बलूचिस्तान नेशनल आर्मी (बीएनए) को इससे जोड़ा जा रहा है. सिस्तान बलूचिस्तान में यह दूसरी ऐसी घटना है, पिछले साल जनवरी में हथियारबंद लोगों ने सरवन सिटी में नौ पाकिस्तानियों की हत्या कर दी थी, जो वहां मोटर मैकेनिक का काम कर रहे थे और वर्कशॉप में रहते थे. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने हमले की व्यापक जांच और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत मुकदमा चलाने की मांग की है..
ईस घटना ने पाकिस्तान
और ईरान के बीच पहले से तनावपूर्ण रिश्तों को और संवेदनशील बना दिया है. जनवरी २०२४ में ईरान ने पाकिस्तान के अंदर जैश-उल-अदल आतंकी
ठिकानों पर मिसाइल हमला किया था. जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरान के अंदर BLA
और BLF के ठिकानों पर मिसाइल से हमला
किया था। दोनों देशों की सीमाओं पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और ईस घटना के चलते पाकिस्तान में हलचल मची है, मृत परिजनों का कहना है की पाकिस्तानी सरकार ईस घटना को हलके में ना ले और ईरानपर प्रेशर बढाकर जाँच की मांग करे.
KBKK - खबर बाल की खाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें